रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के सिसवार खुर्द में बुधवार की देर रात बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जवान का अंतिम संस्कार बलिया महावीर घाट पर किया गया. सिसवार खुर्द निवासी सत्यदेव यादव 50 वर्ष पुत्र स्व इन्द्रदेव यादव त्रिपुरा में 2017 से 03 BN BSF में वाशिंग मैन के पद पर कार्यरत थे. 28 मार्च को बाथरूम में बेहोश होकर गिर गए. हालत खराब होने पर त्रिपुरा स्थित अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था. जहां इलाज के दौरान 2 अप्रैल को सत्यदेव यादव ने अंतिम सांस लिया. जवान के पार्थिव शरीर को बीएसएफ के इंस्पेक्टर 9 एनडी आरएफ संजय कुमार पटना लाए. वहां से थ्री बटालियन के एसएसआई रामप्रकाश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को रात्रि में 10:30 बजे गांव लाये. जवान का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. दो भाइयों ने छोटे सत्यदेव यादव के दो पुत्र सर्वजीत 14 वर्ष, सौरभ 12 वर्ष और दो पुत्री सविता 30 वर्ष एवं सरोज 19 वर्ष है. सविता की शादी हो गयी है. जबकि सरोज की शादी नहीं हुई है. पत्नी सावित्री देवी का रोते-रोते बुरा हाल था. प्रशासन के तरफ से कोतवाल जगदीश चन्द यादव एवं कानूनगो विक्रम सिंह उपस्थित रहे