सुखपुरा (बलिया)। करम्मर मे रामेश्वर मन्दिर के प्रांगण मे सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकला गया.
जिसमे साधु, संतो सहित हाथी, घोड़ा व ऊंट शामिल थे. यह यज्ञ 4 नवम्बर तक चलेगा. मंदिर परिसर से निकले कलश यात्रा मे करम्मर व क्षेत्र के सैकड़ो नर नारी शामिल रहे. 1008 कलश में गंगा जल भर कर महिलाओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया.
इस कलश यात्रा मे प्रसिद्ध कथा मर्मज्ञ प्राची देवी भी शामिल रही. जुलूस गढ़ देवी, हनुमान मंदिर, दुर्गा मन्दिर, शिवालय होते हुये पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा. वाराणसी से आए मुख्य यज्ञाचार्य मथुरा प्रसाद शुक्ल व उनके सहयोगियों द्वारा कलश पूजन करा कर कलश यज्ञ मण्डप मे स्थापित किया गया. इस मौके पर रामचंदर दास टाटम्बरी महाराज, बलदेव दास, मौनी बाबा, तेजबहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, हरिवंश शुक्ला, राजेश सिंह, हरीओम सिंह, विजय गुप्ता, राजाराम सिंह, कामाख्या सिंह, बहादुर गुप्ता, बलिराम सिंह, उमा राजभर, तुलसी राजभर, विरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, राणा प्रताप, कन्हैया राम, विरेन्दर, अविनाश लाल, श्रीराम सिंह, राजा राम आदि लोग शामिल रहे.