


बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एन एच 31पर स्थित चांद दियर पिकेट के समीप गुरुवार की भोर में वध के लिये बंगाल ले जाये जा रहे गौ वंशो से भरी ट्रक को चांद दियर चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. घटना के सम्बंध में चौकी प्रभारी चांद दियर गणेश पांडेय को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक में गौ वंशो से भरा मवेशियों को लेकर पशु तस्कर बैरिया की तरफ से जय प्रभा सेतु के रास्ते बिहार होकर पश्चिम बंगाल वध के लिये ले जारहे है.
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके चौकी प्रभारी गणेश पांडेय व उनकी टीम जय प्रभा सेतु के समीप पिकेट के पास घेराबंदी कर ट्रक के आने का इंतजार करने लगे. इसी बीच सामने से आ रही ट्रक को रोकने का पुलिस ने इशारा किया गया. ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखकर ट्रक को लेकर भागने के दौरान पुलिस टीम पर चढ़ाने का भी प्रयास किया. पुलिस अपने को बचाती तब तक ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा. यह तो संयोग ही कहा जायेगा कि सामने सड़क पर पहले से ही एक ट्रक खराब स्थिति में खड़ी थी. ड्राइवर अपने को घिरा देखकर ट्रक को सड़क पर ही खड़ाकर अंधेरे का लाभ लेते हुये नदी की तरफ भाग निकला. ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें क्रूरतापूर्ण तरीके से 33 गौवंश लदी थी. गौवंशो को उतारने के दौरान छह गौ वंश पहले ही दम तोड़ चुकी थी. चौकी प्रभारी ने मरी हुई गौवंशो को नदी के समीप खड्डा खोदवाकर उसमें दफन करा दिया. वहीं 27 गौवंशो को भगवानपुर स्थित गौशाला को सुपुर्द कर दिया गया. इस सम्बंध में चौकी प्रभारी ने ट्रक व अज्ञात चालक व तस्कर के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में बैरिया थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है. इनसेट- इतनी भारी संख्या में एक ही ट्रक में ठूस ठूस कर भरे जाने से छह गौवंशो ने दम तोड़ दिया था. इसको लेकर लोगो मे वहां खासा नाराजगी दिख रही थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ऐसे पशु तस्करों को चिन्हित कर फांसी की सजा देनी चाहिये.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)