गिट्टी बालू की दुकान से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी, घटना से लोगों में आक्रोश

news update ballia live headlines

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के सहरसपाली ढाले पर स्थित गिट्टी बालू की दुकान से एक ट्रैक्टर ट्राली के चोरी हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

 

ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरसपाली ढाले पर पिछले कई वर्षों से सीमेंट ,बालू, गिट्टी की दुकान माधवमठ निवासी गोलू गिरी पिछले कई वर्षो से चलाते हैं जिनकी टाली वही पड़ी रहती है. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी टाली वहां से चुरा कर कहीं गायब कर दिया वह जब सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो टाली गायब थी.

इसी ट्रैक्टर ट्राली के सहारे दुकानदार अपनी बालू गिट्टी एवं सीमेंट को ग्राहक के घर तक पहुंचाते हैं. उन्होंने बलिया थाना कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’