कुल 275 मामलों में माप विज्ञान को मिली कामयाबी

बलिया। कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक माप विज्ञान विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में 01 अप्रैल, 2016 से अब तक कुल 275 मामले पकडे गये. जिसमें 128 मामले विभाग द्वारा निस्तारित किये गये तथा 110 मामलों को न्यायालय में भेज दिया गया. जिसमें 91 मामले न्यायालय द्वारा निर्णित करते हुए रुपये-96 हजार जुर्माना वसूल किया गया.

इसे भी पढ़ें – बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़े, वृद्धा की जान गई

बताया गया कि विभाग द्वारा शमन शुल्क के रूप में 2 लाख 26 हजार 5 सौ, सत्यापन/मुद्रोकन शुल्क के रूप में 5,69,406 व 7,93,536 रुपये अन्य प्राप्तियां प्राप्त की गयी. इस प्रकार कुल 8,75,442 रुपये विभाग को प्राप्त हुई. यह जानकारी वरिष्ठ निरीक्षक विविध माप विज्ञान द्वारा दी गयी है.

इसे भी पढ़ें – संवरा चट्टी के दो दुकानों को खंगाल ले गए चोर

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE