सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
ब्लाक कार्यालय नवानगर के स्थानीय बस स्टेशन चौराहा स्थित कार्यालय में कांग्रेसजनों द्वारा गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 73 वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ. ततपश्चात वक्ताओं ने राजीव गांधी के व्यक्तित्त्व और कृतित्व के बारे में चर्चा कर उन्हें दृद इच्छाशक्ति व आधुनिक सोच का धनी राजनेता बताया. कहा कि देश में संचार क्रांति राजीव गांधी की ही देन है. विचार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से सुमन्त नाथ मिश्र, नियामुल हक खां, जवाहर चौहान, आनन्द मिश्र, अमित सिंह, मिट्ठू सिंह, जयराम पाण्डेय, मदन यादव, हृदयानंद पाण्डेय आदि थे. कार्यक्रम में देवेन्द्र पाण्डेय, सलमान खान, फिरोज अंसारी, इस्लाह रहमानी, नियमुलहक खां, बलवंत राय, धर्मा चंद्रा राव आदि मौजूद रहे.