सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर क्षेत्र के काजीपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीमराव डॉ. अंबेडकर की 126वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर आकर समाप्त हुआ.
जुलूस के दौरान युवाओं द्वारा बनाई गई विभिन्न झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, वहीं जुलूस में सबसे आगे घोड़े, ऊंट, हाथी चल रहे थे, जो जुलूस की शोभा को बढ़ा रहे थे. जुलूस में शामिल लोग भिन्न भिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे एवं जुलूस में शामिल युवा पारंपरिक गानों पर नृत्य कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे थे.
वही मार्गों पर पानी आदि की व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई थी. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिकंदरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव तथा तीन थानों की पुलिस भी मौके पर एक बटालियन पीएसी के साथ मौजूद थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागवत दास प्रेमी, डॉ. अशोक, अशोक कुमार गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मनोज चौहान, बंधु जी, कटारी राम, बेचू राम आदि मौजूद थे.