

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने आत्महत्या नही की थी, बल्कि हैवानियत करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ.
पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ हैवानियत करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया था. वही रेप की जांच के लिए डॉक्टरों ने बच्चेदानी प्रिजर्व रखा है, अब मामले की जांच के लिए नये सिरे से करायी जायेगी. पुसिस को गांव के ही कुछ युवकों पर आशंका है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की किशोरी की बुधवार दोपहर में घर की छत से लटकती हुई लाश मिली थी. सूचना के बाद मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू की.