


बैरिया,बलिया. सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के तीसरे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे हुए व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना डाउन सियालदह एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रेन के पहुंचने पर शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे के लगभग सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर के सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शव को ट्रैक से उठवा कर प्लेटफार्म पर पहचान के लिए रखवाया. यह नहीं पता चल पाया कि व्यक्ति किस ट्रेन से कटा है. कुछ देर बाद बैरिया रेवती मार्ग के लोग स्टेशन पर पहुंच कर शव की पहचान रेवती थाना क्षेत्र के झरकटहां निवासी 45 वर्षीय दिनेश पासवान के रूप में की.
मौके पर पहुंचे दिनेश पासवान के ससुर बैरिया रेवती मार्ग पर के निवासी रामजी पासवान ने की. रामजी पासवान के साथ पहुंचे तुलसी वर्मा ने बताया कि दिनेश पासवान कई वर्षों से बैरिया रेवती मार्ग पर अपने पत्नी तथा 1 बच्चे के साथ ससुराल में ही रह रहा था.

मृतक के ससुर रामजी पासवान ने बताया कि कल गुरुवार को दोपहर में दिनेश घर से बैरिया तहसील पर जाने के लिए कह कर निकला था. वह घर नहीं लौटा तो सारे लोग परेशान थे. वहीं जीआरपी के जवानों ने बताया कि पहचान हो गई है, अब इस शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया ले जाया जा रहा है.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)