अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

road accident Symbolic

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बलिया. हल्दी थाना के प्रबोधपुर गायघाट के पास बुधवार की देररात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 48 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर हल्दी पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
तहरीर के अनुसार पति जितेन्द्र राम (48 साल) पुत्र शिव बच्चन राम ग्राम निवासी प्रबोधपुर कोइलाबाबा के स्थान के पास गायघाट निवासी शिवदयाल सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी गायघाट के यहां लड़की के शादी थी. जिसमें जितेन्द्र राम काम करने गए थे.

शादी में काम करने के बाद जितेंद्र की देर रात बलिया बैरिया मार्ग होतें हुए घर के लिए लौट रहे थे. तभी बैरिया की तरफ आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ये पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304A के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’