सुखपुरा क्षेत्र में भीषण हादसा,  एक मौत, ट्रक की टक्कर से मैजिक के परखच्चे उड़े

बांसडीह. सुखपुरा थाना क्षेत्र में सुखपुरा-बेरुआरबारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे बीआरसी के समीप ट्रक और मैजिक गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में मैजिक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर की तेज आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुखपुरा गगनराज सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और मैजिक के घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार अपायल निवासी रत्नाकर यादव उर्फ मोनू (28 वर्ष) पुत्र चन्द्रमा यादव बेरुआरबारी की तरफ से अपनी मैजिक गाड़ी लेकर घर के लिए निकला था कि बीआरसी से थोड़ा आगे सुखपुरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

 

इस टक्कर से जहां मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटते-पलटते बचा। वही डीसीएम के पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक भी अचानक रुकने की कोशिश में बाल-बाल दुर्घटना से बचा। घटना के बाद डीसीएम चालक मौका देख कर फरार हो गया । पुलिस ने मैजिक ड्राइवर मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया ।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेयकी रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’