एक हेडमास्टर सस्पेंड, दूसरे का वेतन काटने का निर्देश

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने मंगलवार को एक प्रधानाध्यापक को सस्पेंड तथा अनुपस्थित मिले एक प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. बीएसए ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा व शत-प्रतिशत उपस्थिति से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. आकस्मिक अवकाश जिस शिक्षक को लेना हो, वे विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत अवकाश ले. अन्यथा निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई होनी तय है.

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर को सौंपी जांच

बीएसए ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय छिब्बी के प्रधानाध्यापक केशव यादव को सस्पेंड किया गया है. उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापक तो अनुपस्थित मिले, वहां का शैक्षिक वातावरण नगण्य पाया गया. उपस्थिति पंजिका में विसंगतिया पायी गयी. एमडीएम रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजिका पर हुए हस्ताक्षर में भी भिन्नता मिली. बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह को दी गयी, जो 15 दिन में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. बीएसए ने बताया कि उन्होंने स्वयं मंगलवार को जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरेम, रसड़ा का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले. इनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.

हाईटेक छुट्टी फार्मूला कारगर

बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि आकस्मिक अवकाश लेने के लिए जो व्यवस्था दी गयी है, उस व्यवस्था का लाभ शिक्षक ले रहे हैं. 02 जुलाई को पांच शिक्षक अवकाश लिये थे, जिसमें चार ने एसएमएस प्रणाली व एक शिक्षक ने मेल से अवकाश लिया. इसी तरह चार जुलाई को 26, पांच जुलाई को 25, छह जुलाई को 11, आठ जुलाई को 34, नौ जुलाई को 27, 11 जुलाई को 61 व 12 जुलाई को 46 शिक्षकों ने ह्वाटसएप, एसएमएस व मेल से अवकाश प्राप्त किया. बीएसए ने कहा कि यह प्रणाली काफी कारगर साबित हो रही है, क्योंकि अवकाश के लिए शिक्षक को परेशान नहीं होना पड़ रहा है.

मोतीचंद्र सोहावं और ओमप्रकाश बेलहरी

बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने मंगलवार को दो नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्षेत्र आवंटित किया. इसमें वाराणसी से स्थानांतरित होकर आये ओमप्रकाश द्विवेदी को बेलहरी का खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, जबकि वाराणसी से ही आये मोती चन्द्र चैरसिया को सोहांव का खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. बीएसए ने बताया कि उक्त दोनों शिक्षा क्षेत्रों का प्रभार दुबहड़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के पास था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’