सहतवार (बलिया)। बृहस्पतिवार को दीपावली के रात्रि मे 9 बजे के करीब मोबाईल के दुकान मे बिजली के सार्टसर्किट से लगी आग से लाखो का समान जलकर राख हो गया. आस पास के लोगो ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. नगरपंचायत सहतवार के वार्ड नं 5 निवासी पारसनाथप्रसाद पुत्र स्व गणेशप्रसाद नगरपंचायत सहतवार के ही वार्ड नं 6 मे बद्रीनाथ सिह चौराहा के पास स्थित नीरजसिह “गुड्डू” के कटरा मे लगभग 4 वर्षो से मोबाईल बनाने बेचने तथा अन्य समान वगैरह का दुकान किया है. बृहस्पतिवार के शाम को दीपावली के दिन दुकानदार पूजा वगैरह करने के बाद घर चले गया. तभी 9 बजे के करीब किसी ने सूचना दी कि दुकान मे आग लगी है. वे दौड़कर वापिस दुकान पर आये. दुकान खोलकर देखे तो उसमे रखा कम्प्यूटर, हार्डडिस्क, स्टेबलाईजर, 45 मोबाईल, दस हजार का रिचार्ज, काऊन्टर वगैरह उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया था.