सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरारोड मार्ग पर मिर्जापुर गांव के समीप बुधवार को बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिससे 28 वर्ष युवक घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. थाना क्षेत्र के नरहनी निवासी शिव कनौजिया (28) व पिंटू कनौजिया (29) गांव से सिकंदरपुर आ रहे थे. वे जैसे ही मिर्जापुर के समीप पहुंचे कि सामने से जा रही तेज रफ्तार बाइक से उनका बाइक टकरा गई. जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया.