कुकुरहां चट्टी पर बाइक-पिकप में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

चिलकहर(बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुराहा चट्टी के समीप तेज रफ्तार बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत को गंभीर देखते हुए गड़वार पुलिस ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पकड़ी थाना क्षेत्र के ऊकछी निवासी बीरू सिंह 32 वर्ष व बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी विवेक सिंह किसी काम से चिलकहर के तरफ से चोगड़ा चट्टी के तरफ जा रहे थे. कुकूरहा गांव के समीप पिकअप वाहन से आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना के तुरंत बाद ही मौके पर बीरू सिंह की पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’