किशोर चेतन व सीसोटार में दर्जन भर झोपड़ियां राख

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के किशोर चेतन गांव में शनिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों  रिहायशी  झोपड़ियों सहित उसमें रखे हजारों के सामान जल कर राख हो गए. उधर, सीसोटार के दलित बस्ती में शनिवार को देर शाम आग लगने से झोपड़ी सहित हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गए.

https://youtube.com/watch?v=mZFO9DiOHRw

किशोर चेतन गांव में घंटों मशक्कत के बाद जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. शनिवार की दोपहर में किशोर चेतन के पूर्वी बस्ती में अचानक लगी आग ने अगल-बगल स्थित दर्जनों रिहाइशी झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें छोटू राम की दो झोपड़ियां, चंद्रबली राम की दो झोपड़ियां, राजकुमार राम की तीन, सुखा राजभर की तीन, हीरामन राजभर, दीना राजभर तथा सतन राजभर की एक एक झोपड़ी शामिल है. झोपड़ियों में रखा गया अनाज, बर्तन,एक सिलाई मशीन, साइकिल, चौकियां, बिस्तर इत्यादि जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

इसी क्रम में सीसोटार के दलित बस्ती में शनिवार को देर शाम आग लगने से झोपड़ी सहित हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बस्ती के जयनारायण राम की झोपड़ी में शाम करीब 6:00 बजे अचानक किसी तरह से आग लग गई. आग देखते ही परिवार वाले झोपड़ी से निकल कर भाग गए बाद में उनके शोर मचाने पर बस्ती के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच आग बुझाने में लग गए. कुछ देर तक अथक प्रयास के बाद आग पर तो उन्होंने किसी प्रकार काबू पा लिया, तब तक झोपड़ी सहित कपड़े, अनाज, बिस्तर ,चौकी तथा अन्य घरेलु सामान जल कर नष्ट हो गए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE