

सिकंदरपुर (बलिया)। बिल्थरा रोड मार्ग पर सेंट्रल बैंक नावानगर के समीप बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए. घायलों में से एक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मझवलिया गांव निवासी अजीत कुमार (20) एवं मालदा निवासी मंटू सिंह (28) बाइक से सिकंदरपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान चांड़ी के शुभम कुमार (18) भी सिकंदरपुर ही आ रहे थे. दोनों भाई के जैसे ही सेंट्रल बैंक के सामने पहुंची कि अचानक उनकी बाइक आपस में टकरा गई. जिससे घायल होकर सड़क पर तीनो गिर गए. मौके पर जुटे लोगों ने तीनों को इलाज के लिये सीएचसी नवानगर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने अजीत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
