डुमरिया में आतंक का पर्याय बना बंदर, दर्जन भर जख्मी

रेवती/सहतवार/बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरिया इन दिनो बन्दरों के आतंक का पर्याय बन गया है. लगभग 10 दिन में दर्जन भर लोगों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया है. इसके चलते घर से बच्चों बुजुर्गो का निकलना मुश्किल हो गया है. कब कहां से आकर बन्दर किसे काट देगा, कहना मुश्किल है. इससे लोगों मे दहशत फैल गया है. वहां के लोगों ने प्रशासन से बन्दर से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है.

लोगो का कहना है कि गांव में एक ऐसा बन्दर है, जो कब कहां से आकर किसे काटकर घायल कर देगा कहा नहीं जा सकता. सोमवार को 11 बजे की क़रीब अंकित गुप्ता (22) पुत्र हाकिम अपने घर से चट्टी पर जा रहे थे, तभी अचानक बन्दर आकर उसके पैर में काट दिया. रविवार को राहुल पाण्डेय (20) पुत्र जवाहर पाण्डेय घर के बाहर निकल रहे थे कि आचानक बन्दर पीछे आकर पैर मे काट लिया. शरिफन खातून (65) के मुंह पर काट गया. बलिराम पाण्डेय (60) के पैर में और भोला चौहान (23) के चेहरे पर तथा काजल (16) के पैर मे काट लिया है. ऐसे दर्जनो लोगों बीते दस दिन में काटकर घायल कर दिया है. इससे लोगों में बन्दर के प्रति दहशत फैल गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’