बलिया के एक लड़के की बिहार से आये तीन लोगों कर दी पिटाई, भागते समय गिरफ्तार

नरहीं, बलिया। बिहार के तीन युवकों द्वारा एक लड़के की पिटाई कर उसकी साइकिल को बाइक पर लेकर जा रहें थे. बाइक सवार युवकों को नरहीं पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए एक युवक ने बताया कि मोबाइल पर मेरा फोटो लगाकर आईडी बनाकर कर मैसेज भेज रहा था. मना करने आया तो मारपीट करने लगा. इसके बाद हम लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी.

नरहीं गांव निवासी गुलशन पासवान 18 वर्ष पुत्र पप्पू पासवान दोपहर साढ़े तीन बजे नरहीं कारों मार्ग पर सायकिल से गया था कि एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और कहासुनी होने के बाद तीनों युवकों ने गुलशन पासवान की पिटाई कर दी.

 

इसके बाद उसका मोबाइल और साइकिल बाइक से लेकर चलते बने. जब इसकी सूचना लोगों को हुई तो सभी लोग यह समझ रहे थे कि मामला लूट का है. इसकी सूचना नरहीं पुलिस को दिया गया फिर कुछ युवकों द्वारा भी बाइक से पीछा करने लगे. चूंकि बाइक पर ही साइकिल लेकर जा रहें थे इसलिए भरौली गोलम्बर पर पकड़ लिए गए.

 

इधर घायल गुलशन पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं में लाया गया. जहां गुलशन पासवान ने बताया कि मैं उनको पहचानता नहीं हूं, इसलिए लोग लूट की घटना मान बैठे. जब तीनों युवकों को नरहीं थाने लाया गया तो पूछताछ में बक्सर निवासी एक युवक ने बताया कि अपने मोबाइल में मेरा फोटो लगाकर आईडी बनाकर मैसेज भेज रहा था. मना करने पर भी नहीं मान रहा था. इस लिए मारपीट हुई है.

 

नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल ने बताया कि मामला फोटो आईडी बनाकर नरहीं का लड़का चला रहा था. इसलिए पहले दोनों में मारपीट हुई इसके बाद तीनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी.

(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’