


सिकंदरपुर,बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर चट्टी पर तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने 45 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसके वजह से वह बुरी तरीके से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसारिकपुर गांव निवासी परवेज खान उम्र 45 वर्ष अपने ही चट्टी बसारिकपुर स्थित दुकान से खाद लेने के लिए मंगलवार की सुबह गए थे। परवेज सड़क के किनारे खड़े थे कि उनके ही गांव के युवक ने बाइक से उन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि युवक तेज गति से बाइक चला रहा था जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परवेज के परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट )