14 वर्षीया छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया

A 14-year-old girl student was lured away by a young man
14 वर्षीया छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया
छात्रा की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज

बैरिया,  बलिया. स्कूल के लिये घर से निकली 14 वर्षीया छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया. स्कूल से वापस घर नही लौटने पर परिजन आसंकित होकर ढूढने का प्रयास किये, परंतु सफलता नही मिलने पर किशोरी की मां ने लिखित तहरीर दी.
तहरीर के आधार पर किशोरी को बहला कर भगा ले जाने के आरोप में बैरिया थाना क्षेत्र के रमन कुमार पुत्र कृष्णा कुमार ग्राम मठ योगेंद्र गिरी के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया है.

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को किशोरी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी कि रास्ते में युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया.  तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम का गठन कर किशोरी के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द बरामदगी कर ली जायेगी.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’