बारात में नाच-गाने के दौरान हुई छेड़खानी, चाकू बाजी से दो घायल, थाना में शिकायत दर्ज

बांसडीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली थानांतर्गत पश्चिम टोला धोबहां में शनिवार को आई बारात में गाना सुनने के दौरान छेड़खानी करना विवाद का जड़ बन गया. जहां गांव के ही दो युवकों को बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिन्हे मौजूद लोगों ने आनन – फानन में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कोतवाल ने कहा कि तहरीर मिली है. जांचों परांत कार्रवाई की जाएगी. बदमाशों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजकुमार रावत 18 वर्ष गुड्डू रावत और प्रद्युम्न कुमार रावत 28वर्ष मोहन रावत की बस्ती एक बारात में डांस के दौरान दो-तीन युवक छेड़छाड़ करने लगे जिन्हें राजकुमार और प्रद्युम्न ने रोक दिया जिससे क्षुब्ध बदमाशों ने दोनों युवकों पर छूरे से कई बार प्रहार कर घायल करके मौके फरार होने में सफल हो गये.

परिजनों ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’