रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में मंगलवार की रात बाउंड्रीवाल को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर लाठी-डण्डे व ईंट-पत्थर चले, जिसमें आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में करवाया गया. इस विवाद में दो बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
गांव में जितेन्द्र वर्मा एवं तेज बहादुर वर्मा के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों ने विवाद चल रहा है. एक बाउंड्रीवाल को गिराने को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षो की तरफ से ईट-पत्थर चलने लगे तथा लाठियां चटकने लगी. इस संघर्ष में एक पक्ष के जितेन्द्र वर्मा (30), श्याम नाथ गोड़ (59), कौशल्या देवी (55), माया उर्फ़ प्रमिला (40) घायल हो गईं. दूसरे पक्ष से तेज बहादुर वर्मा (60), राहुल वर्मा उर्फ़ अविनाश (25), बृजमोहन वर्मा (35) तथा गाजीपुर के मरदह थाना के मतेहु निवासी जितेन्द्र राम (26) घायल हो गए. जितेन्द्र वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद के साथ बीस अज्ञात और तेज बहादुर वर्मा की तहरीर पर भी पुलिस ने दो नामजद के साथ बीस अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. वही घटना में दो बाइकों के जलने पर दोनों पक्षों में आरोपों प्रत्यारोपों का दौर जारी है.