रसड़ा (बलिया) | जूनियर स्कूल के प्रांगण में आदर्श समायोजित शिक्षक एवं शिक्षा मित्र वेल्फेयर एसोशियसन ब्लाक इकाई की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लाक इकाई का गठन किया गया.
संगठन के जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय, दुबहड़ के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मिश्र तथा शिक्षक प्रतिनिधि अजित कुमार गिरी के देख रेख में सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. इसमें अध्यक्ष अनूप कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूबी सिंह , कनिष्ठ उपाध्यक्ष आरती सिंह , महामंत्री दिनेश सिंह , उप मंत्री दीपक कुमार , कोषाअध्यक्ष सुनील कुमार बनाए गए. साथ ही पांच संरक्षक मण्डल राजेश सिंह, अजय कुमार, जय प्रकाश सिंह, बृजमोहन उपाध्याय, विश्वनाथ पाल का चुनाव किया गया. आशा जताई गई कि नई कार्यकारिणी के कार्यों से संगठन के कार्यों में गतिशीलता आएगी. बैठक में संजीव कुमार वर्मा, मनोज सिंह, बिजेन्द्र सिंह, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह तथा संचालन राकेश खरवार ने किया.