टीबी रोगियों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव रखें- सीडीओ

बलिया. गंगा बहु उद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राज्यपाल उत्तर प्रदेश की अभी प्रेरणा से क्षय मरीजों के उपचार एवं भरण पोषण को जिम्मेदारी वहन हेतु शिक्षकों, व्यापारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं एवं अधिकारी गणों का संवेदीकरण किया गया.

इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को ये निर्देश दिया गया कि मरीजों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव रखकर उनके उपचार की नियमित जानकारी लें एवं उनके पूर्ण रोग मुक्त होने में सहयोग दें.

उन्होंने कहा कि तत्संबंधित रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी या जिला क्षय रोग अधिकारी को मासिक आधार पर दें. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारी गण, व्यापारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों को प्रेरणा पत्र प्रदान किया गया.

जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसटीएस मधु कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर तिवारी, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर ए.के. स्वर्णकार एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)