डॉक्टर चंदन कुमार यादव आयुष रत्न अवॉर्ड- 2022 से सम्मानित

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के खरीद गांव निवासी डॉक्टर चंदन कुमार यादव को आयुष रत्न अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किए जाने से गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. डॉ चंदन कुमार यादव खरीद निवासी किसान सुभाष यादव के पुत्र तथा जूनियर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. जगन्नाथ चौधरी के पौत्र हैं. चंदन कुमार यादव की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई है. प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए वह पटना चले गए. अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद सिवान में उन्होंने अपना प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया.

इस दौरान आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से पटना स्थित वी. आइ. ए. भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार सरकार एवं मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार रहे. जिन्होंने डॉ चंदन कुमार यादव को आयुष रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया.

आयुष रत्न अवार्ड से सम्मानित होने के बाद डॉ चंदन कुमार यादव ने बताया कि वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने बाबा स्व.जगन्नाथ चौधरी व अपने पिता सुभाष यादव को देना चाहते हैं, जिनके निरंतर प्रोत्साहन करने के कारण वह यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने बताया कि वह अपने गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों की सेवा करना चाहते हैं. उनके इस सफलता पर उनके गांव में जश्न का माहौल है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’