चंदाडीह में सड़क हुई नाले में तब्दील

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के चंदाडीह गांव में नालियां बजबजा रही है. जाम हो जाने के चलते नालियों का पूरा गन्दा पानी रास्ते पर फ़ैल गया है. नतीजतन उस रास्ते पर होकर आने- जाने में लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सफाईकर्मी यहां कभी कभार क्या, आते ही नहीं हैं. इसके चलते स्वच्छता अभियान फिसड्डी साबित हो रहा है.

इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि  गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज की गड़ही में अतिक्रमण किया गया है. गड़ही में गिर रहे नाले को बन्दकर जाम कर दिया गया है. इसके चलते नाली का पानी ओवरफ्लो होकर पूरे रास्ते पर फ़ैल गया है. घुटने भर जल जमाव हो गया है. बजबजाती नालियों के दुर्गन्ध के कारण लोगों का खाना पीना भी दूभर हो गया है. साथ ही आवागमन भी बाधित है. ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों का समाचार के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया है. एसडीएम से मिलकर इससे निजात पाने की गुहार लगाई गई है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान केशव प्रसाद वर्मा ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा गडही में बह रहे नाली को भर दिया गया है. इसे बनवाने के लिए प्रस्ताव भेज गया है, शीघ्र ही नाली को नए सिरे से बनवा दिया जाएगा.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’