सुखपुरा (बलिया)। दीपावली की शाम शहीदों के नाम पर कस्बे के सैकड़ों लोगों ने कैण्डल मार्च निकाला.
कस्बे के दुर्गा मन्दिर से शुरू यह कैण्डल मार्च सुखपुरा चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पर खत्म हुआ. इस कैण्डल मार्च मे चुन्ना गुप्ता, शंकर दानी, शंकर दयाल, कुन्दन, संन्तोष गुप्ता, संन्तोष ओझा, राम रतन दुबे, अमित पाल सिंह ,गोलू सिंह, कृष्णानंद, देवता, समरेंद्र सिंह, राजश्री, अतुललाल, राजेंद्र उपाध्याय, अमरेन्द्र, अभिजीत आदि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – दीप उनके सम्मान में, जिनके बूते हैं हम गुमान में