रसड़ा (बलिया)। कस्बा के स्टेशन रोड स्थित आजाद नगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने घर में ताला तोड़कर घर में रखे सोने का जेवर, कीमती कपड़े, बर्तन लगभग दो लाख रुपये के समान उठा ले गए. पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है.
नगरा थाना क्षेत्र के कोदई निवासी सुनील सिंह रसड़ा स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप आजाद नगर कॉलोनी मे रहते हैं. पत्नी के श्राद्ध में वे अपने कोदई गांव स्थित घर गए थे. शनिवार की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखे बक्से में से डेढ़ लाख के सोने के जेवरात, कीमती कपड़े, बर्तन चुरा लिया था. रविवार की सुबह कॉलोनी के लोगों ने सुनील सिंह को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली रसड़ा में तहरीर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है.