बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के मुज के डेरा निवासी एक किशोर की करेंट की चपेट में आने से शनिवार को जान चली गई.
बताया जाता है कि प्रदीप यादव (12) अपने पिता शम्भू यादव के साथ ट्रैक्टर से खेत जुतवाने के लिए खेत में गया था. खेत में खड़ा बबूल का पेड़ हाईटेंशन तार से छू गया था. नतीजतन पेड़ में भी करेंट आ गया था. उस पेड़ को छूते ही गोलू उसमें चिपक गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.