छतीसा गांव  में फायर झोंक मवेशियों को लूट ले गए

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के हडिहा ग्राम सभा स्थित छतीसा गांव के वर्मा बस्ती में बुधवार की रात सशस्त्र लूटेरों द्वारा न केवल एक जर्सी गाय, एक भैंस, एक पड़िया तथा एक बछिया खोल लिया गया, बल्कि विरोध करने पर फायरिंग भी की गई. इस वारदात में छर्रा लगने से गृह स्वामी सहित पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया है.

परिजनों ने विरोध किया तो गोलियां दागने लगे

बुधवार की रात बदमाशों का हथियारबंद समूह छतीसा के जवाहर वर्मा के घर पहुंचा. गेट में ताला बन्द होने के बावजूद लुटेरे दीवार लांघकर अन्दर प्रवेश कर गए तथा हथियार के बल पर खूंटे पर बंधे मवेशियों को खोलने लगे. अपने को लूटता देख परिजनों ने डंडे के सहारे प्रतिकार करने की कोशिश की. फिर क्या था, बदमाशों ने फायरिंग झोंक दिया. इससे जवाहर वर्मा (70), शिव शंकर (45), लीलावती (65) पत्नी जवाहर, राजकिशोर (17) तथा रिश्तेदार राजवंश (60) छर्रा लगने से घायल हो गए. बदमाशों के दहशत का आलम यह था कि कोई भी पड़ोसी घटना स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. लुटेरे गेट का ताला तोड़ आराम से मवेशियों को लेकर चलते बने. उनके जाने के बाद आस-पास के लोगों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE