


दुबहर , बलिया. 361 – नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को जनसंपर्क पांडे का छपरा, रोहुआ, पटखौली,शेर आदि कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की.
श्री तिवारी ने बताया कि जनता का झुकाव कांग्रेस पार्टी की ओर है. कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने टेबलेट एवं स्कूटी देने का वादा किया है जिससे कि युवा आगे जाकर उन्नति की राह में आगे आएं.
इस मौके पर संजीव कुमार, हरे राम साहनी, जितेंद्र तिवारी, अविनाश दुबे, हेमंत पांडे, रिंकू सिंह, राघव पांडे, नौशाद, सूर्य देव यादव, लक्ष्मण पासवान, अजय तिवारी चंदन गुप्ता, गुलाब साहनी, राधेश्याम, कमलेश कुमार, शिव नारायण ओझा, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)