उत्तर प्रदेश एवं केंद्र के संकल्प पत्र को सांसद मनोज तिवारी ने सुनाया, वोट देने की अपील की

–  लोगों से की वोट देने की अपील

दुबहर, बलिया. राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा में उपस्थित जनमानस को फिल्मी अंदाज में जोड़ते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो महिलाएं बरस से ऊपर की है , उन्हें सरकारी बसों में यात्रा करने की सुविधा फ्री में मिलेगी. 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटर की बालिकाओ को स्कूटर की सुविधा फ्री में मिलेगी.

 

युवाओं, महिलाओं को देवी मां के गीत के साथ संकल्प कराते हुए देवी गीत गवाया. साथ ही कहा कि मंदिर अब लगने लगा है काशी भी सजने लगा है, डमरु जब असर करेगा सोच नजारा क्या होगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के संकल्प पत्र को जनता के सामने सुनाया. कहा कि किसानों को बिजली अब मुफ्त में मिलेगी वही विधवाओं को पंद्रह सौ रुपये का पेंशन मिलेगा. साथ ही गरीब व्यक्ति को विवाह के लिए एक लाख रुपये सरकारी सहायता मिलेगी.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’