कार से 20 लाख रुपये बरामद, आयकर टीम कर रही मामले की जांच

news update ballia live headlines

बलिया. नगरा पुलिस के द्वारा देर शाम एक लग्जरी कार में करीब 20 लाख रुपए नगद बरामद किए गए. बरामद किए गए रुपये आशुतोष कुमार नाम के व्यक्ति के बताए जा रहे हैं. जब आशुतोष कुमार को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया कि रुपये जमीन की खरीद के लिए लेकर जा रहे थे. इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं आयकर नोडल अधिकारी अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने पाया कि आशुतोष द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य उनके द्वारा बताए गए कार्यों से मेल नहीं खाते.

 

इस संबंध में आयकर नोडल अधिकारी अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने आशुतोष द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों की जांच की साथ ही संबंधित बैंक कर्मियों के साथ भी संबंधित प्रकरण में बातचीत की. आशुतोष ने बताया कि वह लखनऊ का निवासी है जबकि उसका वोटर कार्ड बलिया का बना हुआ है साथ ही उसने एक अन्य वोटर कार्ड लखनऊ में भी बनवा रखा है. आशुतोष द्वारा प्रस्तुत किए गए पहचान पत्रों में जन्मतिथि अलग-अलग लिखी हुई है. वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने आयकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठकर इस प्रकरण की जांच की.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’