नामांकन के अंतिम दिन बलिया से 56 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

बलिया. विधानसभा चुनाव के छठे चरण के नामांकन के अंतिम दिन 11 फरवरी को 56 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

बलिया नगर से भारतीय सुहेलदेव पार्टी के बजरंगी, आम आदमी पार्टी के विजय कनौजिया, कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से शंकर राम रावत, विकासशील इंसाफ पार्टी से जितेंद्र तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से दयाशंकर सिंह, एम आई एम आई एम के समीम खान तथा निर्दल प्रत्याशियों में तेज नारायण ठाकुर, नवीन, अर्जुन कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा मंटू राम ने नामांकन दाखिल किया है.

बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के आनंद स्वरूप शुक्ला विकासशील इंसाफ पार्टी के सुरेंद्र सिंह जन विकास पार्टी के अशोक कुमार मौर्य तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में अवधेश उपाध्याय व बसंती ने नामांकन दाखिल किया है.

 

फेफना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र तिवारी आपके लक्ष्मण नैतिक पार्टी से मंजू यादव कांग्रेश से जैनेंद्र पांडे सपा से संग्राम सिंह यादव जे ए ए से पवन प्रकाश एआईएम आई एम मोहम्मद महताब वीआईपी से विवेक कौशिक सपा से संग्राम सिंह यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है बांसुरी बांसडीह से विकासशील इंसान पार्टी से अजय शंकर भारतीय रेलवे जनता पार्टी से मुन्ना प्रसाद भाजपा से केतकी सिंह स्वदेश चरण सेवक पार्टी से ममता तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में प्रदुम व सुनैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के जियाउद्दीन रिजवी आपसे प्रदीप रिपब्लिक सेना से भरत चौहान वीआईपी से भागमणि बसपा से संजीव जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी से अजय राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से छठ प्रसाद कम्युनिस्ट से श्री राम चौधरी भारतीय जन नायक पार्टी से जफर अली तथा मनोज मोहन धर्मेंद्र व सद्दाम ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है बिल्थरा रोड से कांग्रेश से गीता, जन अधिकार पार्टी से रामलाल, रिपब्लिक सेना से सुशीला, आप से दयाशंकर राम तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में बिकाऊ गंगा निर्भय व गोपाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’