बैरिया, बलिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विकेकानंद ने बैरिया में शनिवार को टैम्पू स्टैंड के समीप जन चौपाल के माध्यम से भाजपा के नीतियों का प्रचार प्रसार किया. विवेकानंद जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में योगी व देश मे मोदी के कार्यो का गुणगान पूरा विश्व कर रहा है. आज विपक्ष इनके विकास कार्यो से खासा परेशान है. पूर्व की सरकारों में खुलेआम गुंडागर्दी,जमीन कब्जा, हत्या, लूट को जनता अभी भूली नहीं है. योगी जी बुल्डोजर ने ऐसे माफियाओं के कब्जाकर बनाये गये आलीशान बिल्डिंग को तोड़कर उस जमीन पर बिल्डिंग बनाकर गरीबों को आवास दिया जा रहा है. यह कार्य योगी व मोदी राज में ही संभव है. चौपाल के बाद विवेकानंद जी व बलिया के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत में डोर टू डोर घूमकर लोगो से भाजपा को वोट देने की अपील की. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह “लिटिल”, प्रशांत श्रीवास्तव, कुँवर पुरणेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह,राघवेन्द्र सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे. संचालन जिला कार्य समिति सदस्य राघवेन्द्र सिंह कलचुरी ने किया.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)