बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष दोकटी दिनेश पाठक अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में मुस्तैद थे. तभी मुखबिर के सूचना के आधार पर अन्तर जनपदीय अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र राज नारायण सिंह निवासी खलिसापुर (कारकपुर) थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को चिरैया मोड़ बैरिया से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार धर्मेंद्र पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट 1986 थाना हल्दी जनपद बलिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है. अभियुक्त के खिलाफ बलिया जनपद के साथ साथ गाजीपुर जनपद में भी लगभग दर्जनों मुकदमा पंजीकृत है. धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दोकटी थाना ले जाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते मा0 न्यायालय चालान भेज दिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ
1. मु0अ0सं0 155/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना हल्दी बलिया
2. मु0अ0सं0 103/2018 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)V SC/STACT थाना बिरनो गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 203/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिरनो गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 452/2011 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना बिरनो गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 28/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बिरनो गाजीपुर
6. मु0अ0सं0 1044/2007 धारा 4/25 आयुध अधि0 व 41,411,414 भादवि थाना बिरनो गाजीपुरॉ
7. NCR-24/10 धारा 323,504,506 भादवि थाना बिरनो गाजीपुर
8. NCR-69/12 धारा 323,504,506 भादवि थाना बिरनो गाजीपुर
9. NCR-112/13 धारा 323,504,506 भादवि थाना बिरनो बिरनो गाजीपुर में दर्ज है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक कांस्टेबल शैलेष कुमार, लवकेश पाठक, राहुल यादव सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे. अंतर जनपदीय फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम को इस गुडवर्क के लिये बधाई दी है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)