

सहतवार, बलिया. सहतवार पुलिस ने गुरुवार की सुबह लाल बालू लदी 9 ट्रकों को सीज कर आवश्यक कार्रवायी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से लाल बालू का खेल सहतवार के रास्ते चल रहा है. लाल बालू वाले ट्रकों व ट्रैक्टरों पर लादकर सहतवार के रास्ते से होते हुए अन्य जगहों पर जाते है. लेकिन पुलिस का ध्यान कभी उसपर नहीं जाता है. गुरुवार की सुबह सहतवार थाने के एस आई हरेन्द्र सिह अपने हमराही सिपाहियों के साथ सहतवार थाने के सामने खड़े होकर गाड़ियों की जांच कर रहे थे. तभी कई ट्रक आते हुए दिखायी दिये. जिस पर आवश्यकता से अधिक लाल बालू लदा हुआ था. उन्होंने इसके कागजात दिखाने के लिए कहा, ड्राईवर कागजात नहीं दिखा पाये. सहतवार पुलिस 9 ट्रकों को सीज कर आवश्यक कार्रवायी में जुट गयी है.
(सहतवार संवाददाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)
