बलिया। सांसद भरत सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत गैस के आयोजन में अगरसंडा गांव में 80 निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया.
इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर तबके के उत्थान का कार्य कर रही है. उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को जिनके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, उन्हें निशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि देश में धुआं मुक्त रसोई घर की व्यवस्था हो. इस मौके पर डॉ. अरुण सिंह गामा, सुरजीत सिंह, हेमंत पाठक, आजाद सिंह, अरुण सिंह बंटू, सुरेंद्र सिंह, श्रद्धा वर्मा, संजय पांडेय, कमलेश सिंह, शंकर सिंह मुन्ना, ठाकुर गुड्डू सिंह, संतोष कुमार, शैलेश पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे.