ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को विधान सभावार आवंटित करने के लिए 24 को होगा पहला रैडमाइजेशन

बलिया. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रयोगार्थ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को विधान सभावार आवंटित करने के लिए प्रथम रैडमाइजेशन 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला सूचना विज्ञान केंद्र में किया जाएगा. इसके उपरांत 25 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय मॉडल तहसील में ईवीएम/वीवीपैट भंडार गृह जनपद में ईवीएम मशीनों को वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम से निकालकर अलग-अलग विधान सभावार वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री की उपस्थिति में रखा जाएगा. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’