बेल्थरारोड में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की तीसरी लहर एवं ओमीक्रोम से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीकाकरण

बेल्थरारोड, बलिया. सीयर ब्लॉक के टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के तीसरी लहर एवं ओमीक्रोम से बचाव हेतु 109 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया. जनजागरूकता अभियान चलाया गया. समस्त ग्राम वासियों के साथ-साथ आमजनमानस के माध्यम से इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु छात्र एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी लेने की अपील की. उन्होंने अपील की कि इस महाअभियान को सफल बनाने के युवा वर्ग की भागीदारी कारगर साबित होगी. इस टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम शारदा देवी,विजय कुमार गुप्ता वेरिफायर,इन्दू मिश्रा आशा कार्यकर्त्री,सोनम यादव पंचायत सहायक के साथ टी एन मिश्रा नें ग्रामीण भ्रमण के साथ ही प्राथमिक विद्यालय सेमरी पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान की तथा स्वंय टीकाकरण कराया. उक्त कार्यक्रम में विनोद लाल श्रीवास्तव,प्रेमचंद मौर्य,हेमंत कुमार मिश्र,अतुल मिश्र,सन्नीलाल श्रीवास्तव सक्रिय रहे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’