बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर वादकारियों को नोटिस/सम्मन भेज कर यह सुनिश्चित कर ले, ताकि वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सके.
जिलाधिकारी ने कहा कि प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत तहसील दिवस के मामले जैसे- वरासत, आय, जाति, निवास आदि के निर्गत होने वाले प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में दिए गये प्रार्थना पत्रों को भी इसमें शामिल किया जाय. उन्होंने स्टाम्प, चकबन्दी, नगरपालिका / नगर पंचायत, वन अधिनियम, विद्युत अधिनियम, रोड साईड कण्ट्रोल एक्ट आदि के भी वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन निस्तारण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने उक्त लोक अदालत के सफल बनाने हेतु आशाबहुओं व आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने पर भी बल दिया.
Must Read These:
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए जताया आभार
चांददियर पुलिस ने 1104 शीशी शराब बरामद की