


मनियर, बलिया. ग्राम प्रधान बहदुरा थाना मनियर की तहरीर पर मनियर पुलिस ने इम्तियाज अंसारी पुत्र खलील अंसारी, सौदागर राजभर पुत्र विदेशी राजभर, विमलेश कुमार भारद्वाज पुत्र उमेश राजभर निवासी गण बहादुरा के विरुद्ध मनियर थाने में धारा 323, 504, 506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ग्राम प्रधान बहादुरा शिवनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय देवनाथ प्रसाद ने अपने दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि उपरोक्त गणों ने एक गोल बनाकर विगत बुधवार की सायं करीब 6 बजे चुनावी रंजिश को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किए. मेरे लड़के नितेश कुमार के विरोध करने पर सौदागर व विमलेश कुमार भारद्वाज मेरे लड़के को पकड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने लगे तथा इम्तियाज अपने पास रखे हुए लोडेड कट्टे को निकाल कर मेरे लड़के पर फायर करने ही वाला था कि मैं तथा मेरा भाई श्री श्याम और भतीजा प्रदुम्न तथा गांव के अन्य लोगों ने दौड़ाकर कट्टा छीन लिया उसके बाद मनियर पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)