


सिकंदरपुर, बलिया. थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर में पिकअप की चपेट में आने से 58 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार राय द्वारा पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार रुद्रवार गांव निवासी हृदय नारायण गोड़ अपने गांव से पैदल नवरतनपुर चट्टी पर जा रहे थे अभी वह अपने गांव से कुछ दूर आगे बढ़े थे कि पीछे से आ रही पिकअप ने उनको धक्का मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जैसे ही घटना की सूचना घरवालों को मिली उनका रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)
