

बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार राय ने बताया कि शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष का अंकपत्र महाविद्यालय पर आ गया है. सम्बन्धित छात्र-छात्राएं कार्यालय पर आकर अपना अंक पत्र प्राप्त कर लें. साथ ही अगली कक्षाओं मे प्रवेश ले लें. प्राचार्य ने बताया कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा इस महाविद्यालय मे साहित्य व्याकरण विषय से आचार्य (एमए) की मान्यता मिल गई है. महाविद्यालय मे प्रवेश चालू है. प्रवेश की अन्तिम तिथि 8 नवम्बर है.
Must Read These:
नौ सूत्री मांगों को लेकर कोटेदारों का आन्दोलन जारी
खेल कूद में काव्य पाठ, इ देख गंवई हुनर के ठाट
