


- पन्द्रह करोड में बनेगी सात किमी सड़क
- मंत्री उपेन्द्र ने सैकड़ों वृध्दों को दिया उपकरण
सोहांव. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को लक्ष्मणपुर चौराहे पर कथरिया गंगा घाट मार्ग का शिलान्यास किया. 1512 लाख से 7.3 किमी सडक का चौड़ीकरण किया जायेगा. इससे पंचगांवा सहित गडहांचल का करईल क्षेत्र के गांवों का राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडाव सरल हो जायेगा.
इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह जूनियर हाई स्कूल पर आयोजित वयोश्री योजना के पंजीकृत हजारों लाभार्थियों को चयनित यंत्र व कंबल वितरित किया गया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि फेफना विधानसभा सभा में उप्र सरकार द्वारा अनेक विकास कार्य स्वीकृति हुए हैं जिनके उद्घाटन व शिलान्यास का प्रयास किया जा रहा है ताकि चुनाव आचार सहिंता लगने पर भी विकास की गति ना रूके. मंत्री ने दावा किया की पुर्व के जनप्रतिनिधियों ने फेफना विधानसभा के साथ छल किया विकास की एक ईंट किसी गांव में नहीं दिखाई देती थी, अब फेफना का कोई एक गांव नहीं है जिसमें पिछले पांच साल में का ना हुआ है.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भरत राय, बलभद्र सिंह, रणविजय राय, राजू सिंह, चंद्रेश सिंह, हरिहर सिंह मुन्ना, राणाप्रताप सिंह, अवधेश सिंह, विजय सिंह बागी, संतोष सिंह, संजय सिंह, समीर राय बादल, अनूप राय, किशन प्रताप सिंह, मिथिलेश सिंह, ब्रजेश सिंह, उमेश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.

( सोहांव से हरे राम राम की रिपोर्ट)