क्षेत्र में शांति कायम की अपील , गलत कार्यों को कतई बढ़ावा नहीं – राजीव मिश्र

बांसडीह, बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने जिले के थानाध्यक्षो के आंशिक फेरबदल में जिले के कोतवाली सहित थानों की कमान सौंपी है. जिसमें बांसडीह कोतवाली में तैनात रहे श्रीधर पांडेय का स्थानान्तरण गड़वार होने पर बांसडीह कोतवाली का चार्ज सुखपुरा से स्थान्तरित होकर आए राजीव कुमार मिश्र को दिया.

नवागत कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने आकर बांसडीह कोतवाली का चार्ज ग्रहण कर क्षेत्र के लोगों से शांति कायम रखने की अपील की. इतना ही नही नवागत कोतवाल ने तल्ख तेवर में कहा कि गलत कार्यो में कोई भी अगर लिप्त होगा तो कतई बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. निश्चित ही हरसम्भव प्रयास होगा कि क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत न हो.

 

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’