पंद्रह से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण का कार्य सीएचसी रेवती के संचालन में कुल 8 केंद्रों पर शुरू

रेवती. पंद्रह से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण का कार्य सीएचसी रेवती के संचालन में कुल 8 केंद्रों पर शुरू हुआ.

रेवती इण्टर कॉलेज रेवती,पीडी इण्टर कॉलेज गायघाट, लंगटू बाबा इण्टर कालेज हड़िहां कला, ज्ञान्ती देवी बालिका इंटर कॉलेज गायघाट, नागेश्वरी देवी इंटर कॉलेज छेड़ी, सीबी इंटर कॉलेज सहतवार, सर्वोदय इंटर कॉलेज सहतवार, लहसिसिया देवी बालिका इंटर कॉलेज खानपुर में टिकाकरण से सम्बन्धित कर्मचारी पहुंच गये थे.

लेकिन ठण्ड की वजह से किशोर तथा किशोरियों के पहुंचने की गति धीमी रही. पीडी इंटर कॉलेज पर टिकाकरण का नेतृत्व कर रहे डा.बद्रीराज यादव ने बताया कि हमारे केन्द्र पर कुल 120 किशोर किशोरियों को टिका लगा.

 

स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डा.धर्मेंद्र कुमार विभिन्न केन्द्रों पर पहुंच कर टिकाकरण का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कुल 8 केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के 500 बच्चे बच्चियों को टीका लगाया गया.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’