बैरिया (बलिया)। बैरिया थानान्तर्गत चौकी चांददियर पुलिस ने बुधवार को बिहार ले जाई जा रही 1104 शीशी शराब बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर चांददियर चौकी प्रभारी वाहन चेकिंग शुरू कर दिए. इसी दौरान बैरिया से माझी की ओर जा रहे टेम्पो को रोकना चाहा. चालक तेजी से टेम्पो को काफी आगे ले जाकर गाड़ी से उतर कर भागने में सफल हो गया. पीछा करते पहुंची पुलिस को टेम्पो में लदे 23 पेटियो में 1104 शीशी शराब मिली.
Must Read These:
बिल्थरारोड, रानीगंज व बैरिया में मिठाई दुकानों से लिया सैम्पल
मीडिया व बीएसए एकादश के बीच मैच