राज नारायण पार्क का नाम बेनियाबाग किये जाने से सपाईयों में आक्रोश

बलिया. वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का पिछले दिनों भाजपा सरकार द्वारा नाम बदल कर बेनियाबाग कर दिए जाने पर जनपद बलिया के समाजवादियों में भी व्यापक रोष देखा गया.

 

इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा.

 

पत्रक के माध्यम से सपा नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजनारायण जी ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आपातकाल की लड़ाई में भी अगली कतार में रहकर नेतृत्व किया. वहीं बेनियाबाग में गुलामी के प्रतीक के रूप में स्थित महारानी विक्टोरिया के मूर्ति को तोड़कर पूर्वांचल में स्वाधीनता की मसाल प्रज्वलित की थी. उस राज नारायण के नाम को हटाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एवं आंदोलनकारियों के नाम को मिटाने का कुचक्र रचा है. जिसे हम समाजवादी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर उतर के जोरदार विरोध करेंगे.

 

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशुतोष ओझा, मृत्युंजय राय, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष जलालुद्दीन जेडी, रोहित चौबे, जिला सचिव कृष्णा यादव प्रधान, राकेश यादव, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, हरिशंकर राय, अजय राय, विजय शंकर यादव, अजीत यादव, कृष्णा यादव, रामजी यादव, प्रियांशु तिवारी व लक्षमण राय आदि रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’